इस शख्स ने 55 लाख रुपए खर्च करके बढ़ाई अपनी लंबाई, जानें कैसे
हर कोई चाहता है कि वह सुंदर दिखे और उसकी कद काठी भी अच्छी हो। लेकिन एक शख्स ने लम्बाई पाने के चक्कर में लाखों रुपए खर्च कर दिए। दरअसल इसके लिए कई तरह की सर्जरी होती है जिनका खर्चा लाखों में आता है।
अमेरिका में ऐसे ही एक शख्स ने अपने शरीर की लंबाई बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया है। शख्स ने 5 फीट 11 इंच से 6 फीट 1 इंच तक बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है और इसके लिए उसने करीब 55 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं।
डेली मेल के मुताबिक, टेक्सास के डलास के अल्फोंसो फ्लोरेस शुरू से ही चाहते थे कि उनकी लंबाई अधिक हो। वहीं अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के मना करने के बावजूद अल्फोंसो ने अपने पैरों की सर्जरी कराकर अपनी लंबाई को 6 फीट से ऊपर पहुंचा दिया है।
डॉ. देबीप्रशाद ने याहू लाइफस्टाइल से बातचीत के दौरान बताया, कि लिम्बप्लास्टिक्स कॉस्मेटिक प्रक्रिया एक ऐसी सर्जरी है जिसमें फीमर (जांघ की हड्डी) या टिबिया (निचले पैर की हड्डी) को लंबा किया जाता है। इस प्रक्रिया से एक व्यक्ति की लंबाई लगभग 6 इंच तक बढ़ाई जा सकती है।