मैं पैसा हूं, मेरी बातों को ध्यान से सुनें वरना लाइफ में बहुत पछताएंगे!
यह बात सभी लोग अक्सर पूछते हैं कि क्या पैसा ही सबकुछ है, तो 95 फीसदी लोगों का जवाब हां में होता है। शायद आपका जवाब भी कुछ ऐसा ही हो क्योंकि पैसे के लिए लोगों में भागमभाग मची हुई है। जिसे देखो वही पैसा-पैसा कहता नजर आ रहा है। बचपन से ही हमारे मां-बाप भी हमें अच्छी शिक्षा देने में जुट जाते हैं ताकि बड़े होकर खूब सारा पैसा कमा सके और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें। लेकिन यह बात कभी आपने जानने की कोशिश भी की है कि आखिर पैसा क्या कहता है? तो देर किस बात की, आइए हम बताते हैं कि पैसा इस दुनियावालों से क्या कहता है.......
1
2
3
4
5
6
इस बात को हमेशा ध्यान में रखें कि किसी भी इंसान को ज़रूरत के अनुसार ही पैसों के पीछे भागना चाहिए। क्योंकि इस दुनिया में मन की शांति और स्वास्थ्य ही आपकी सबसे बड़ी दौलत है। कर्म करते रहिए, कामयाबी जरूर हासिल होगी। पर ये भी कोशिश करें कि जाने—अंजाने में आप से किसी का दिल नहीं दुखे। मरने के बाद आपका कर्म ही है, जो आपको आपकी असली पहचान दिलाएगा।