लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज एडवेंचर के लिए लोग ऊंची ऊंची पहाड़ियों पर चलना पसंद करते हैं, जिसे माउंटेन क्लाइंबिंग कहा जाता है। दोस्तों कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने माउंटेन क्लाइंबिंग करते हुए कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें एलेक्स होनोल्ड नाम के शख्स पहाड़ पर बिना किसी रस्सी और सेफ्टी इक्विपमेंट् के चढ़ते हैं, जिस कारण फ्री सोलो क्लाइंबर भी कहां जाता हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि होनोल्ड ने 3 जून 2017 को बिना किसी सपोर्ट के अपने हाथों के माध्यम से ही 7500 फिट ऊंचे माउंटेन को पार किया था, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Related News