इन चीजों की भी होती हैं एक्सपायरी डेट, आपने नहीं सोचा होगा
हर चीज का इस्तेमाल करने का का एक एक्सपायरी डेट होती है। हर चीज एक समय के बाद यूज़ करने के लायक नहीं रहती है। लेकिन कई चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता है कि इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है। इन्ही के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है।
टूथब्रश
लूस ब्रिसल्स से मसूड़े छिलने और उनसे ब्लड आने का डर रहता है। अपने टूथब्रश को 3 महीने बाद जरूर चेंज कर लें।
तकिया
गलत तरीके से तकिया रखने से गले में दर्द हो सकता है। आपको तकिए 2 से 3 साल में बदल देने चाहिए। वरना बहुत सारी बीमारियां हो सकती हैं।
हेयर ब्रश
पुराने हेयर ब्रश से सिर की स्किन में स्क्रैच आते हैं इसलिए आपको अपने हेयर ब्रश को 7 से 10 महीने के बाद बदल लेना चाहिए।
चप्पल
स्लीपर्स जब ज्यादा पुरानी हो जाती है तो पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। स्लीपर्स की एक्सपायरी डेट 6 महीने की होती है।