ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट रहेगा, प्रियंका चोपड़ा का ये पैंटसूट लुक
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को इम्प्रेस कर देती है। हल ही में प्रियंका एयरपोर्ट पर नज़र आई इस बार भी अभिनेत्री का स्टाईल और फैशन हर किसी को प्रभावित करने में कामयाब रहा। इस बार अभिनेत्री ने पैंटसूट के साथ हर किसी का दिल जीत लिया है। इस दौरान चेक पैंटसूट प्रिंयका काफी मस्त लग रही थी।
इस ड्रेसअप के साथ न्यूड़ हाई हिल्स और ब्लैक सनगलासेस के साथ ऑपन हेयर और हाथ में टोटे बैग लिए अभिनेत्री काफी खूबसूरत लग रहीं थी।
प्रियंका का ये लुक वर्किग वूमन के लिए परफेक्ट है अगर आप भी वर्किग वूमन है और कुछ नया ट्राय करने का सोच रहीं है तो ये ड्रेसअप आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसी के साथ इस ड्रेसअप को वियर करकें आप प्रोफेशनल लुक भी ले सकती है।