दुनिया के इस इकलौते राजमार्ग को कहा जाता है हाईवे तू हेवन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई राजमार्ग बने हुए हैं, जो अपनी अजीबोगरीब विशेष खूबियों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। दोस्तों कई राजमार्ग बेहद खतरनाक और डरावने साबित होते हैं, तो कई बेहद खूबसूरत को नजर आते हैं। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के एकमात्र ऐसे राजमार्ग के बारे में बताने का रहे है, जिसे हाईवे तू हेवन भी कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की व्योमिंग में स्थित 1-80 spot को हाईवे तू हेवन के नाम से जाना जाता है, जो देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक नजर आता है। दोस्तों इसे देखने पर से लगता है कि आप सीधे ही स्वर्ग में जा रहे हैं। यह राजमार्ग देखने में ऐसा, लगता है कि सीधे ही बादलों में जा रहा है जो काफी खूबसूरत नजर आता है।