आपने कभी सोचा है क‍ि आपकी लाइफ में कई सारी टेंशन की वजह आपके क‍िचन में इस्‍तेमाल होने वाला तवा और कढ़ाही भी हो सकते हैं।वास्‍तु में तवा और कढ़ाही के बारे में कुछ न‍ियम बताए गये हैं। मान्‍यता है क‍ि इन्‍हें फॉलो क‍िया जाए तो लाइफ की कई सारी टेंशन पलभर में ही दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं…

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार भूलकर भी क‍िचन में रात के समय स‍िंक में तवा और कढ़ाही नहीं रखना चाह‍िए। अन्‍यथा राहु ग्रह का प्रकोप झेलना पड़ता है। इसके चलते घर के मुख‍िया या फ‍िर बच्‍चों को नश की लत पड़ सकती है।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तवे पर सबसे पहले जो भी रोटी बनाएं उसे गाय या कुत्ते को दें। इसे न‍ियमपूर्वक करें। ध्‍यान रखें क‍ि पहली रोटी गाय या फ‍िर कुत्‍ते के लिए ही होनी चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से घर-पर‍िवार के सदस्‍यों के जीवन में विपदा नहीं आती।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तवे या कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जीवन में कई तरह की द‍िक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही धन संबंधी द‍िक्‍कतें भी बढ़ती हैं।

Related News