Recipe: बाजार से भी स्वादिष्ट लगेगी घर पर बनी है यह नानखटाई, जानिए रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अधिकतर भारतीय लोग छोटे बच्चों को खिलाने के लिए बाजार से नानखटाई खरीद कर लाते हैं, जिससे कई बार बदबू भी आती है जिस कारण उसे बच्चे खा नहीं पाते हैं। दोस्तों आप चाहो तो घर पर भी आसानी से बाजार जैसी नानखटाई बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर ही स्वादिष्ट और लजीज नानखटाई बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।घर पर स्वादिष्ट नानखटाई बनाने के लिए सबसे पहले आप किसी बर्तन में मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिला ले। अब आप एक अलग बर्तन में घी, पिसी हुई चीनी, मैदे का मिश्रण,पिसा हुआ पिस्ता, सूजी, पिसा हुआ बादाम और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करके आटा गूंथ लें।अब आप आटे को बेलकर गोल आकार में काटकर बेकिंग ट्रे पर रखकर ओवन में करीब 20 मिनट तक बेक करें। तो दोस्तों तैयार है आपकी मार्केट से भी स्वादिष्ट और लजीज नानखटाई। आप चाहो तो इन्हें स्टोर करके भी रख सकती है और रोजाना अपने बच्चों को खिला सकते हैं।