व्यक्ति के हाथ की लकीरें और निशान अलग अलग मार्क्स व्यक्ति के चरित्र और भाग्य के बारे में अलग अलग बाते बताते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही निशान के बारे में बताने जा रहे हैं जो यदि हाथ में हो तो धन की हानि होने का खतरा रहता है।

जिस तरह सूर्य पर्वत का अच्‍छा होना व्‍यक्‍ति के जीवन में अनेक सुविधाएं और सम्‍मान का कारण बनता है, वैसे ही यदि सूर्य पर्वत दूषित हो जाए तो व्‍यक्‍ति कामी, लोभी, घमंडी और चरित्रहीन तक बना देता है। ऐसा व्यक्ति खुद पर हद से ज्यादा गर्व करता है और घमंडी प्रवृति का होता है। ऐसा व्यक्ति कभी किसी पर आसानी से भरोसा भी नहीं करता है।

सूर्य पर्वत पर तारे का चिन्ह हो तो यह धन का नुकसान करने वाला होता है। सूर्य पर्वत की अन्‍य ग्रहों के साथ की स्‍थिति भी व्यक्ति को प्रभावित करती है।

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत के साथ यदि बृहस्पति का पर्व उन्नत है तो व्यक्ति विद्वान, ज्ञानवान होता है और उसकी धर्म से जुड़े कार्यों में भी रूचि रहती है। यदि सूर्य पर्वत पर गुणा का चिन्ह हो तो सट्टा या शेयर में पैसे से जुडी हानि होने की संभावना रहती है। सूर्य पर्वत पर त्रिभुज हो तोऐसे व्यक्ति को प्रतिष्ठा प्राप्त होती है और हाई प्रोफाइल पद भी मिलता है। सूर्य पर्वत पर चौकड़ी हो तो सर्वत्र लाभ तथा सफलता की प्राप्ति होती है। त्रिशूलाकार चिन्ह यश, आनंद, विलासिता व सफलता प्रदान करता है।

Related News