बनने वाली है जल्द दुल्हन तो जरूर बनाए इस तरह की हेयरस्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ
लाइफस्टाइल डेस्क: सभी लड़कियों की ख्वाहिश होती है की वह शादी के दिन बेहद सुंदर दिखे जिसके लिए वह पहले से ही हर एक चीज की खास तैयारी करने लगती है वैसे तो दुल्हनों के लिए नई नई चीजे मार्केट में आती रहती है जिससे उनका लुक बेहद ही सुंदन और स्टाइलिश नजर आ सके पर फिर भी कुछ चीजें ऐसी होती है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है मेकअप, ज्वेलरी के साथ साथ दुल्हन के लिए हेयर एक्सेसरीज भी काफ ी जरुरी होती है वैसे तो इन दिनों ब्राइडल एक्सेसरीज के लिए ग्लिटरिंग, बीडेड चेन, ज्वैल्ड पिन्स, मांगटीका, हेयरबैंड्स आदी मार्केट में उपलब्ध रहते है पर आज हम आपकों कुछ हटके ऐसी चीज बताएंगे जिससे आपका लुक और भी सुंदर दिखाई देगा आइए जानते है
अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने वाले है तो आपके भी जरूरी है ये ब्राइडल एक्सेसरीज- ब्राइडल बीडेड चेन्स को अपने हेयर बन के साथ कैरी करें ये चेन्स आपको स्टोन्स और पल्र्स दोनों तरह के डिजाइन में मिल जाएगी जो आपके हेयरलुक को और बढ़ा देगी दुल्हन को झूमर एक परफेक्ट लुक देेने में मदद करता है ऐसे में आप स्टोन और पर्ल वाले झूमर कैरी करेंं जो बहुत खुबसूरत लगते हैं इनके जगह आप गोल्डन ज्वैलरी के साथ कलरफुल झूमर भी कैरी कर सकती है जिन्हे आजकल की लडृ़कियां बेहद पसंद कर रही है
मांग टीका भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है ऐसे में आप चाहे तो क्रिस्टल, स्टोन, पर्लए कुंदन आदि के मांगटीका कैरी कर सकते जिससे आपकों ग्लैमरस लुक मिलेगा अगर आप प्रिंसेस लुक चाहते है तो आप टियारा कैरी कर सकती है वैसे भी पर्ल, फूल और स्टोन वाले टियारा बहुत खूबसूरत लगते हैं