बेहद डिसेंट और स्टाइलिश लुक देंगी इस तरह की गाउन
समर सीजन में हर किसी के लिए स्टाइल को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल होता है। गर्मियों में लोग ऐसे फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद करते है जो स्टाइल के साथ बॉडी को कंफर्ट भी रखते हैं। वैसे तो समर फैब्रिक कलैक्शन में कॉटन, फ्लोरल प्रिंट, लीनन, रेयान, जोर्जेट आदि बढ़िया ऑप्शन होता है। लेकिन जब पार्टी की बात आती है तो इस फैब्रिक के आउटफिट्स फंक्शन पर वियर नहीं किए जा सकते हैं। क्योंकि यह ऑउटफिट ग्रेस नहीं देते हैं।
हमेशा पार्टीवियर क्लासी लुक में होनी चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताएँगे कि आप समर में किस तरह के ड्रेस वियर करें। समर फंक्शन के लिए क्रेप, लेस, आरगेंजा और टूले जैसे लग्जरी फैब्रिक बेस्ट है।
गर्मियों में स्टाइल और कंफर्ट के मामले में गाउन परफेक्ट ऑप्शन है। सिल्क, नायलान और रेयान के मिक्सचर से बना लाइटवेट गाउन आपको ग्लैमरस लुक देगी। इस तरह के आऊटफिट पार्टी में अलग ही ग्रैस देती है।