वेडिंग पार्टी में पहने इस तरह की बनारसी ड्रेस, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
फैशन की बात जब हम करते है तो बॉलीवुड की एक्ट्रेस की ड्रेसिंग स्टाइल का ख्याल सबसे पहले आता है। वैसे बॉलीवुड की एक्ट्रेस की स्टाइल और फैशन सेंस से लड़कियों को खूब इंस्पायर्ड होती हैं। अभी वेडिंग सीजन चल रहा है ,और लड़कियां इस समय नए ड्रेसिंग स्टाइल की तलाश में है। तो फिर देर किस बात की है अगर आप बहुत जल्द किसी पार्टी का हिस्सा बनने वाली है तो बनारसी ऑउटफिट को सेलेक्ट करे।
हाल ही में सारा अली खान एक इवेंट में बनारसी एथनीक सूट में नजर आईं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही थी। अगर आप वेडिंग पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेस पहनते है तो सब आपकी तारीफ करेंगे।
सारा के बाद जाह्नवी कपूर भी एक बार बनारसी लहंगे में नजर आ चुकी हैं। बनारसी साड़ी के साथ आप कई तरह की डिफरैंट ट्रेडीशनल व इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज सिलवा सकती हैं,बनारसी ऑउटफिट के लिए यह से आईडिया ले सकती है।