Third party image reference

बॉलीवुड के स्टार जो भी कपडें से लेकर ज्वेलरी वियर करते है देखते ही देखते वह ट्रेंड में आ जाता है। वहीं आज कल लड़कियों में फंकी के साथ आर्टिफिशल जूलरी का ट्रेंड बढ रहा है , वहीं आज के समय में अपने ड्रेस के साथ मैचिंग जूलरी को चलन भी काफी देखा जा रहा है। इस बात में हमारे बॉलीवुड के दिवाज भी कहा पीछे रहने वाले है। आज हम आपकों कुछ ऐसे ही जूलरी के बारें में बता रहे है।

Third party image reference

सोनम कपूर को बॉलीवुड का फैशन आइकन माना जाता है। वह जब भी लोगों के सामने आती है तो हर बार कुछ अलग ही अंदाज देखा जाता है। वहीं देखा जाए तो सोनम पर वेस्टर्न आउटफिट और जूलरी काफी अच्छी लगती है। उन्हें अधिकतर सिल्वर जूलरी में देखा गया है। अगर आपके पास भी कुर्ता पजामा या टडिशनल ड्रेस है तो आप इसके साथ सिल्वर जूलरी को कैरी कर सकते है। वहीं अदिती राव हैदरी ने साड़ी के साथ मल्टीकलर्ड सिल्वर चोकर झुमके कैरी किए थे। उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया था आप भी किसी इवेंट या पार्टी में सिंपल ड्रेस के साथ सिल्वर झुमके कैरी कर सकती है।

Third party image reference

वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की लुक और ड्रेसिंग सेंस की जितनी ता​रीफ की जाए उतनी कम है। वह वेस्टर्न के साथ साथ ट्रडिशनल और क्लासिक आउटफिट्स काफी खूबसूरत लगती है। कुछ समय पहले उन्होंने ट्रडिशनल ड्रेस के साथ सिल्वर झुमके कैरी किए थे जो उनके लुक को पूरा कम्पलीट कर रहे थे।

Related News