भाई-बहन के इस पावन त्यौहार में बस अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बता दें कि, इस बार रक्षाबंधन 15 अगस्त यानी की स्वतंत्रता दिवस के दिन मनाया जा रहा है। ये त्यौहार उन सभी भाई-बहनों के लिए खास है जो इस बंधन में बंधे हैं। वैसे तो रक्षाबंधन का त्यौहार सदियों से मनाया जाता रहा है लेकिन इसके पीछे जुड़ी पौराणिक कथा और नियम है, इसके लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आरती की थाली का इस दिन विशेष महत्व है और आरती में रखी वस्तुओं का भी। जानि‍ए रक्षा बंधन की पूजा की थाली में क्या-क्या सामग्री रखें।


रक्षा बंधन पर्व की मंगलमयी थाली

1. भाई को बांधने के लिए राखी।

2. तिलक करने के लिए कुंकु व अक्षत।

3. नारियल।

4. मिठाई।

5. सिर पर रखने के लिए छोटा सा रुमाल ।

बता दें कि, इस बार भाई-बहन का ये पवित्र त्यौहार काफी लंबे समय तक रहेगा जिसके चलते सभी बहनें सुबह के बजाय अब शाम में भी राखी बांध सकती है यानी की इस बार इस पर्व में कोई समय सीमा नहीं है। इस बार रक्षाबंधन 14 अगस्त 2019 से शाम 15:45 (3:45) बजे से शुरु होकर 15 अगस्त 2019 शाम 17:58 (5:58) बजे तक रहेगा।

Related News