Italy के इस आईलैंड को माना जाता है भूतिया, जानिए क्यों
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे खूबसूरत और आकर्षक आईलैंड बने हुए जहां पर लोग अपनी छुट्टियों का मजा लेना चाहते हैं। दोस्तों दुनिया में कुछ आईलैंड ऐसे भी है जहां पर आम इंसान जाने से कतराते हैं इसके पीछे की वजह है उन आईलैंड को भूतिया मानना। जी हां दोस्तों आज हम आपको इटली के एक ऐसे ही आईलैंड के बारे में बताने जा रहे है, जिसे भी भूतिया आईलैंड ही माना जाता है। दोस्तों आज हम आपको इटली के वैनेटिनियन लैगून में स्थित पोवेग्लिए आइलैंड के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ साल 1348 में प्लेग से बीमार और मरे हुए लोगों की डेड बॉडी को रखा गया था। दोस्तों इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहाँ प्लेग से मरे हुए लोगों की आत्माएं भटकती है, जिस कारण इसे भूतिया आईलैंड माना जाता है।