यह है दुनिया का सबसे छोटा डॉगी, तस्वीर देखकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्के। दोस्तों पूरी दुनिया में कुत्तों की कई नस्लें मौजूद हैं, जिनमें से कुछ नस्ले अपनी अनोखी खूबियों के लिए जानी जाती है। दोस्तों आज हम आपको कुत्ते की एक ऐसी ही नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने पहले शायद ही कभी सुना होगा। दोस्तों आज हम आपको कुत्तों की सबसे छोटी प्रजाति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे ‘टॉडी’ कहा जाता है। बता दे की ‘टॉडी’ नस्ल के कुत्ते इतने छोटे होते हैं कि आप आसानी से इन्हें अपनी हथेली पर बिठा सकते हैं। हम आपको बता दें कि ‘टॉडी’ नस्ल के कुत्तों की साइज 7 सेंटीमीटर और वजन करीब 300 ग्राम होता है। दोस्तों ‘टॉडी’ नस्ल के कुत्तों को दुनिया का सबसे छोटा डॉग भी माना जाता है।