Rochak: यह है दुनिया का सबसे अनोखा होटल, जो 6000 फीट की ऊंचाई पर बना है!
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में आज लाखों की संख्या में होटल बने हुए है, जिनमें से कुछ होटल खास और रोचक खूबियो के कारण जाने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो जमीन से करीब 6000 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के अलास्का के रूथ ग्लेशियर में बना Sheldon Chalet होटल जमीन से करीब 6000 फुट की ऊंचाई पर बनाया गया है, जिसे रॉबर्ट और केट शेल्डन ने साल 2018 में बनवाया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल को बनाने की परमिशन लेने में ही करीब 10 साल लग गए थे।