Chocolate Day: ये है दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट, कीमत जान हैरान रह जायेंगे आप
हर साल मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे इस साल 14 फरवरी को मनाया जाने वाला है। उससे पहले आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। तो आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल के दौरान पुर्तगाल के ओबिदुश शहर में चॉकलेट लवर्स को सबसे अच्छा सरप्राइज तब मिला जब उन्हें दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बोनबोन देखने का मौका मिला।
बता दे की, यह 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट है जिसका नाम रखा गया है- ग्लोरियस और इसकी कीमत 7 हजार 728 यूरो यानी करीब 6 लाख 20 हजार रुपये है. हर कोई कि यह चॉकलेट 1,000 बोनबोन के सीमित संस्करण का हिस्सा है। यदि हम चॉकलेट भरने के बारे में बात करते हैं, तो यह मेडागास्कर से ऑर्डर किए गए केसर, सफेद ट्रफल, विशेष रूप से वेनिला और सोने के फ्लेक्स से भरा होता है। इस चॉकलेट को बनाने वाला डेनियल गोम्स पिछले करीब एक साल से इस चॉकलेट के निर्माण में लगा हुआ था.
चॉकलेट ही नहीं इसकी पैकेजिंग भी चर्चा का विषय है. चॉकलेट के पैकेट पर लकड़ी का एक काला आधार होता है जिस पर सोने से सीरियल नंबर छपा होता है और क्रिस्टल का एक क्लच होता है पैकेट में हजारों स्वारोवस्की क्रिस्टल और मोती जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा पैकेट पर सोने का रिबन हैंडल भी है।