उड़द दाल के ये 3 आसान उपाय शनिदोष से दिलाएंगे छुटकारा और लाइफ की परेशानियां करेंगे दूर
ज्योतिष शास्त्र में उड़द दाल के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जो आपके जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
उपाय- 1
शनिवार की शाम को साबूत उड़द के दो दाने आपको लेने है और उसके बाद इसके अंदर थोड़ा सा दही और सिंदूर लगाएं और पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं। ये उपाय आपको 21 शनिवार तक करना है। मान्यता है कि इससे आपका भाग्य साथ देता है।
उपाय- 2
शनिवार की सुबह उड़द की दाल को पीस लें और उसके 2 बड़े बनाकर रख लें। जब सूर्य अस्त हो जाए तब उस पर दही और सिंदूर लगाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे रखकर प्रणाम करके वापस आ जाएं। फिर आपको पीछे मुड़ कर नहीं देखना है। इस उपाय को किसी शनिवार से आरंभ करके लगातार 11 शनिवार तक करें। इस से आपको धन की प्राप्ति होगी।
उपाय- 3
यदि शनि के कारण आपके जीवन में परेशानियां बनी हुई हैं तो साबुत उड़द के 4 दाने लें और फिर इन्हे अपने सिर के ऊपर से तीन बार उल्टी दिशा में घुमाएं। इसके बाद इन्हे कौओं को खाने को डाल दें। इस उपाय को लगातार सात शनिवार तक करें।