लाइफस्टाइल डेस्क। प्रकृति ने हमें लाखों-करोड़ों पेड़ पौधे दिए हैं, जो अपने खास वजहों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। दोस्तों प्रकृति में कुछ पौधे ऐसे भी है जो अपनी बनावट और आकृति की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। आज हम आपको दुनिया के अजीबोगरीब आकृति वाले पेड़ पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर डेविल्स टूथ का आता है, जो एक तरह का मशरूम ही है, लेकिन इसे खाया नहीं जाता है। दोस्तों बता दे डेविल्स टूथ की ऊपरी सतह पर लाल धब्बे जैसे दिखाई पड़ते हैं, जो बिल्कुल इंसानी खून की तरह लगते हैं।

दूसरे नंबर पर ऑक्टोपस स्टिंकहॉर्न आता है, जो देखने में किसी आठ पैरों वाले ऑक्टोपस की तरह लगता है।

इस लिस्ट में तीसरा नंबर बुद्धाज हैंड नाम के पौधे का आता है, जिसे देखने पर ऐसा लगता है, जैसे उसमें से कई सारी ऊंगलियां निकली हुई हैं। बता दे की यह नींबू की एक प्रजाति है,जो काफी खूश्बूदार होता है।

Related News