भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कई मंदिर है जिनके पीछे की मान्यता बहुत ही अनोखी है, और कई मंदिर अपनी भव्यता को लेकर बेहद प्रसिद्ध हैं। इस मंदिर की बात करें तो लोग दूर दूर से इन मंदिरों के दर्शन करने आते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद आकर्षक और भव्य हैं लेकिन आप यह जान कर दंग रह जाएंगे कि ये मंदिर केवल 1 रात में बनकर तैयार हुए हैं।

देवघर मंदिर (देवघर, झारखंड)

भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध तीर्थों में एक शिवलिंग है, जिसको रावण ने स्थापित किया था। लेकिन प्रांगण का निर्माण देवी-देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्र्वकर्मा ने किया था। यहाँ पार्वती का भी एक मंदिर है , जो भगवान बैजनाथ और भगवान विष्णु के मंदिर से छोटा है।

पुरानी कथाओं के अनुसार माना जाता है कि जब विश्र्वकर्मा जी इसका निर्माण कर रहे थे, तब काम संपूर्ण होने से पहले ही सुबह हो गई। इस से इस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था। आज भी इस स्थल पर वो एक मंदिर अधूरा है।

Related News