इस देश में है 1 लाख 87 हजार से ज्यादा झीलें, पूरी दुनिया में कहलाता है 'झीलों का देश'
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में ऐसे कई ऐसे देश है, जो वहां की अजीबोगरीब खूबियों और खासियतो के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। दोस्तों कई देशों में प्रकृति ने अजीबोगरीब वरदान दिए हैं जिस कारण वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां चारों तरफ झीले ही झीले नजर आती है जिस कारण से 'झीलों का देश' भी कहा जाता। जी हां दोस्तों आज हम आपको उत्तरी यूरोप के फेनोस्केनेडियन क्षेत्र में स्थित फिनलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दें कि यहां करीब एक लाख 87 हजार से भी ज्यादा झीलें हैं, जो इस देश की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। दोस्तों इस देश में आपको चारों तरफ झीलें ही झीलें नजर आएगी, जिस कारण इसे पूरी दुनिया में 'झीलों का देश' कहा जाता हैं।