जैकलीन के ये है बेहद स्टाइलिश रेड गाउन, देखे तस्वीरें
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस फिर एक बार अपनी ग्लैमरस अंदाज़ के कारण सुखिर्यों में आ गई है। हाल में मुंबई में हुए इस फैशन शो में इतनी खूबसूरत नजर आईं। उनकी हर एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। फैशन शो के दौरान जैकलीन रेड कलर ड्रेस में बहुत खूबसूरत नज़र आई।
फैशन शो के दौरान जैकलीन ने फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा द्वारा उनके लेबल Jade की 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर आयोजित हुए फैशन शो में शोस्टॉपर बनकर अपनी खूबसूरती के खूब जलवे बिखेरे। शोस्टॉपर बनीं जैकलीन ने रेड कलर का गाउन पहना हुआ था।
जैकलीन ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को कर्ल कर रखा था। वहीं बात अगर मेकअप की करें तो उन्होंने पिंक न्यूड लिपस्टिक और पिंक ब्लश लगा रखा था। इसके साथ ही रेड कलर का बैग कैरी किया हुआ था। डिजाइनर मोनिका और करिश्मा के केलेक्शन को कई मॉडल्स से पहनकर रैंप वॉक किया। उनकी हर एक ड्रेस कमाल की थी।