इस इकलौते शख्स के पास है McDonald’s gold card, पूरी दुनिया में कहीं भी खा सकता है अनलिमिटेड फ्री फास्ट फूड
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज मैकडोनाल्ड दुनिया का सबसे पॉपुलर फास्ट फूड स्टॉर बन चुका है। हम आपको बता दें कि दुनिया के हर शहर में आपको मैकडोनाल्ड के स्टोर आसानी से देखने को मिल जाएगी, जिस पर लोग बड़े चाव से स्वाद लेकर तरह-तरह की डिस खाते हैं। दोस्तों पूरी दुनिया में मैकडोनाल्ड के हेमबर्गर और फ्रेंच फ्राई सबसे ज्यादा फेमस है। दोस्तों मैकडोनाल्ड में कोई भी डिश खाने के लिए आपको उसके बराबर मूल्य चुकाना पड़ता है। लेकिन दोस्तों दुनिया में एक आदमी ऐसा भी है जो पूरी दुनिया में किसी भी मैकडोनाल्ड से कोई भी डिश अनलिमिटेड खा सकता है, वह भी बिल्कुल मुफ्त में जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आप को झटका लगेगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बिल गेट्स के पास McDonald’s gold card है, जिसके द्वारा वे दुनिया में कहीं भी किसी भी मैकडोनाल्ड स्टोर पर अनलिमिटेड फ्री फास्ट फूड ले सकते हैं।