करवा चौथ के लिए ये है मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन, जल्दी देखे और अपने लिए करें सेलेक्ट
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बहुत जल्द करवा चौथ आने हैं। और महिलाएं इस दिन आऊटफिट से लेकर गहनों तक की शॉपिंग में बिजी है। इसी के साथ करवाचौथ पर मेहंदी लगाने का शगुन सबसे खास है। अगर इस करवा चौथ पर आप मेहंदी की डिफरेंट डिजाइन्स लगवाना चाहते है तो ये डिजाइन सिलेक्ट करें। अगर आप भी अभी सोच रही हैं कि हाथों पर कैसी मेहंदी डिजाइन लगवाएं तो चलिए आज हम आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं।
आजकल मेहंदी का यह स्टाइल भी काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप बिलकुल डिफरेंट और लाइट डिजाइन वाली मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो हैंगिग स्टाइल मेहंदी परफेक्ट है।
अगर आपकी अभी अभी शादी हुई हैं तो आप अपनी लवस्टोरी मेहंदी पर ब्यां कर सकते हैं। अाप अपना और अपने हबी का पोट्रेट भी बनवा सकती हैं। नयी नवेली दुल्हन के लिए ये मेहँदी डिजाइन परफेक्ट है।