साड़ी पहनने का ये हैं जबरदस्त स्टाइल, तस्वीरों में देखें एक अलग अवतार
आज के समय में आपका लाइफस्टाइल ही बहुत कुछ हैं। अपना फैशन स्टाइल बनाये रखना हर किसी के वश की बात नहीं हैं। फैशन के नाम पर लड़कियां साड़ी को बेहद्द अलग-अलग लुक में पहनती नजर आती हैं।
इस लिस्ट में हमने कुछ भारतीय सेलेब्रिटीज़ को शामिल किया हैं जिन्होंने साड़ी को अपने-अपने ढंग से पहना हैं। चाहे जो भी हो लेकिन इन सभी का फैशन स्टाइल वाकई में काबिलेतारीफ हैं।
अधिकतर मौकों पर देखा गया हैं महिलाएं साड़ी के साथ साथ बेल्ट का कॉन्बिनेशन रखती हैं। ये ट्रेंड आजकल बहुत प्रचलन में हैं। साड़ी के साथ बेल्ट लगाने से आपको डिफरेंट लुक मिलता है।
किसी भी पार्टी, शादी और अन्य फंक्शन में एलिगेंट लुक पाने के लिए अपनी साड़ी के साथ बेल्ट कैरी करें तो ये लुक सचमुच आपको बहुत ही डिफरेंट और यूनिक लुक देगा। ये हमारा दावा हैं कि, आप इस लुक में सबसे अलग नजर आएँगी।
ग्लमरस लुक के लिए आप साड़ी के साथ आप मैचिंग बेल्ट वियर कर सकते है। यदि आप एक यूनिक लुक पाना चाहती हैं तो अपनी साड़ी के साथ डबल फोल्ड बेल्ट लगाएं। लेकिन ध्यान रखें, इसे एक ही फोल्ड करके पहना जा सकता हैं। यह आपको फरेंट के साथ-साथ ग्रेसफुल लुक देगा।