ड्राई स्किन वाली लड़कियों के लिए ये होता है मेकअप, ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करते है पर कई बार लड़किया मेकअप के बाद भी किसी तरह की परेशानी से परेशान रहती है कई बार कारण स्किन टोन का भी होता है जिससे त्वचा पर समस्या आने लगती है ऐसे में जिन लड़कियों की त्वचा रूखी है उन्हे ज्याद केयर करने की जरूरत होती है जिसके लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है वैसे भी इस बदलते दौर में मेकअप को लेकर हर लडक़ी को सतर्क रहना भी बेहद जरूरी है ऐसे में मॉइश्चराइजर ना लगाने पर आपकी त्वचा रुखेपन के कारण सफेद पडऩे के चांस भी बढ़ जाते है तो चलिए आज हम आपकों ड्राई स्किन मेकअप के बारे में बताते है जिससे आपका लुक खूबसूरत रहेगा अगर आप अपने चेहरे को खूबसूरत रखना चाहते है
तो आप स्क्रब का इस्तेमाल करें वैसे भी त्वचा पर मृत कोशिकाओं को साफ करने के लिए एक्सफोलिएट करना जरुरी होता है जिसके लिए आप स्किन टोन के हिसाब से स्क्रब कर सकते है इसके बाद आप मेकअप का इस्तेमाल करें इसके बाद आप मॉइश्चराइजर लगा लें क्योंकि स्क्रब के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर जरूरी होता है ऐसे में आप कोशिश करें की एसपीएफ मॉइश्चराइजऱ का इस्तेमाल करें जिससे धूप में आपकों सनस्क्रीन की जरुरत नहीं पड़ेगी
इसके अलावा ध्यान रहे रुखी त्वचा है तो फांउडेशन से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि प्राइमर ना सिर्फ मेकअप को बनाए रखता है बल्कि त्वचा को खूबसूरत बनाने मेें भी मदद करता है आप रुखी त्वचा पर लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते है जिसे आप पाउडर से सेट करने की बजाय पहले क्रीम और फिर हाई लाइटर का इस्तेमाल करके लगा सकते है जिसके बाद चेहरे पर लिपस्टिक लगाएं