Horse racing के दौरान इस घुड़सवार की हो गई थी मौत, रेसिंग पूरी होते ही बन गया गजब विश्व रिकॉर्ड
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में कई जगह घोड़ों की रेसिंग आयोजित की जाती है, जिसमें करोड़ों रुपए के दांव खेले जाते हैं। दोस्तों घोड़ों की रेस में कई घोड़े और साथ में उनके घुड़सवार भाग लेते हैं, जिनमें से केवल एक घोड़ा ही रेसिंग को पूरी कर पाता है और करोड़ों की इनामी राशि का हकदार बन जाता है। दोस्तों रेसिंग होते समय कई बार अजीबोगरीब और अविश्वसनीय घटनाएं भी घट जाती है जिनके बारे में जानकर पूरी दुनिया के लोग हैरान रह जाते हैं। दोस्तों आज हम घोड़े की रेसिंग के दौरान हुई एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं,जो काफी आश्चर्यजनक और चौंकाने वाली है। दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि साल 1923 में घोड़ों की रेस के दौरान ‘फ्रैंक हेयास’ नामक घुड़सवार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, लेकिन वो जिस घोड़े पर सवार थे, वह लगातार दौड़ता गया और रेस जीत ली। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रकार ‘फ्रैंक हेयास’ विश्व के एकमात्र ऐसे घुड़सवार बन गए, जिन्होंने मृत्यु के उपरांत रेस जीती थी।