लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में लोग बुखार से परेशान हो जाते हैं। सर्दी के मौसम में कई लोगों को टाइफाइड बुखार भी हो जाता है, जिसमें लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोस्तों कई लोग टाइफाइड में अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करते हैं तो कई लोग दवाइयों से दूरी बनाकर रखते हैं। हम आपको बता दें कि टाइफाइड की समस्या में कुछ फूड का सेवन करने पर फायदा होता है। आज हम आपको बताने जा रहे कि टाइफाइड में किन फूड्स का इस्तेमाल आपको करना चाहिए, जिससे कि आपके शरीर में एनर्जी बनी रहे और यह बीमारी आपसे दूर हो जाए।

1.दोस्तों टाइफाइड बुखार में मरीज को प्यास नहीं लगती है, जिससे शरीर पानी की कमी होने लगती है। टाइफाइड बुखार में नारियल पानी का सेवन करने से पानी की कमी दूर होती है।

2.टाइफाइड बुखार में मुनक्का का सेवन करना भी काफी फायदेमंद माना जाता है। टाइफाइड बुखार होने पर मुनक्का में सेंघा नमक मिलाकर या उसे तवे पर भूनकर खाने से टाइफॉयड का बुखार कम हो जाता है।

3.टाइफाइड बुखार में मरीज का शरीर कमजोर होने लगता है, इसलिए उसे हाई कैलोरी फूड खाने की सलाह दी जाती है। आयुर्वेद के अनुसार टाइफाइड बुखार केला, शकरकंद और पीनट बटर मरीज को ताकत देते हैं जो हाई कैलोरी से भरपूर होते हैं।

Related News