Third party image reference

घर में फंक्शन हो या कोई पार्टी हर लडकी अपने आप को खूबसूरत दिखाना चाहती है। वहीं बात अगर जूलरी की करें तो लडकियों को जूलरी में नेकलेस पहनना काफी पसंद होता है। इन दिनों मार्केट में कई तर​ह के नेकलेस ट्रेंड में है। अगर आप अपने आप को लोगों से थोडा अलग दिखाना चाहती है तो इन नेक​पीस को ट्राई कर सकती है।

पोल्का डॉट्स नेकलेस

Third party image reference

इन दिनों लडकियों में जूलरी को लेकर अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। आप इस नेकपीस को किसी भी ड्रेस पर आसानी से वियर कर सकती है। इन्हें आप वेस्टर्न के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं। इस नेकपीस में ट्रिपल फोल्डेड मोतियों की लंबी माला होती है।

ग्लिटरिंग चेन नॉट

Third party image reference

कुछ लोगों को जूलरी में हैवी जूलरी नहीं पसंद होती। इस लिए वह हल्की जूलरी पहनना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप भी अपने लुक को रफ एंड टफ या फिर स्पोर्ट्स की तरह लुक रखना चाहती है तो आप इस नेकपीस को चुन सकती है। ये काफी सिंपल होने के साथ ही आपको काफी स्टाइलिश लुक देगा। वहीं ब्लैक ड्रेस ये नेकपीस काफी अच्छा लगता है।

फ्लोरल चंकी चोकर

Third party image reference

इस नेकलेस की सबसे खास बात यह होती है कि इसे फूलों से जोडकर बनाया जाता है। साथ ही सेंटर में यूज किए गए फ्लॉवर का साइज सबसे बड़ा होता है इससे इस नेकपीस का लुक अलग आता है। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ मैच करके पहन सकती है।

Related News