Foot mask: फटी एडियो को मुलायम बना देगा यह होममेड फूट मास्क, ऐसे करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में एडियो का फटना एक आम समस्या है, जो सभी को काफी परेशान करती है। फटी एड़ियों की वजह से लोगों को चलने में परेशानी होती है, साथ ही महिलाएं अपने मनपसंद फुटवियर भी नहीं पहन आती है। फटी एडियो को सॉफ्ट बनाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे खास फायदा नहीं मिल पाता है। दोस्तों आज हम आपको फटी एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए एक देसी फुट मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। फटी एडियो को कोमल और सॉफ्ट बनाने के लिए नारियल के तेल में कैंडिल वैक्स को घिसकर मिला ले और इसे हल्का सा गुनगुना कर लें। इस गुनगुने ऑयल को अपने पांव की फटी एड़ियों में भरकर तलवे की मालिश कर ले। मालिश के बाद आप अपने पैरों में पॉलीथिन पहन कर ऊपर से मो जे पहन लें। इस फुट मास्क का इस्तेमाल रोज रात को सोते समय करने पर कुछ ही दिनों में आपके फटी एड़िया सॉफ्ट और कोमल हो जाएगी।