Problem of head lice: सिर की जुओं की समस्या को जड़ से समाप्त कर देगा यह देसी नुस्खा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोगों के सिर में गंदगी होने के कारण जुएं होने लगती है जिसके कारण तेज खुजली चलती है, साथ ही सोने में भी परेशानियां होने लगती है। दोस्तो आयुर्वेद में सिर की जुओं को जड़ से समाप्त करने के कई देसी तरीके बताए गए हैं, आज हम आपको उन्ही में एक अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तो आयुर्वेद के अनुसार 10 से 12 सीताफल के बीज और 5-6 काली मिर्च को सरसों के तेल में गर्म करके इस तेल को रात को सोने से पहले बालों की जड़ों तक लगाकर दूसरे दिन सवेरे बाल धोने पर सिर की सारी जुए बाहर निकल आती है।