ईशा गुप्ता बॉलीवुड़ की ग्लैमरस डीवाज में से एक है जब भी वह अपने खूबसूरत स्टाइल से रेड कॉर्पेट पर उतरती है तो हर कोई उनके खूबसूरत स्टाइल को एक टक देखता है 30 की उम्र पार कर चुकी ईशा ने साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब अपने नाम किया हुआ था। वेस्टर्न से लेकर ट्रैडिशनल आउटफिट में नजर आने वाली ईशा इन दिनों अपने देसी लुक में सोशल साइट पर तहलका मचा रही है जिसकी ये खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है।

कुछ समय पहले एक इवेंट के दौरान बहन के बांड Ranian की डिजाइनर एथनीक ड्रैस पहनी। उन्होंने नेवी ब्लू फ्लेयर्ड अनारकली पहना , जिसपर सिल्वर इम्ब्रॉयडरी हुई पड़ी थी। इसके साथ ईशा ने क्रीम कलर का शरारा पहना और मैचिंग नेट का दुपट्टा कैरी किया, जो ईशा का काफी खूबसूरत लुक दे रहा था।


अगर हेयर स्टाइल की बात करें तो स्ट्रेट खुले हेयर और इस आउटफिट के मैचिंग खूबसूरत ईयरिंग्स ईशा ने कानों में पहने हुए थे जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। ईशा का ट्रैडिशनल आउटफिट को पहनने का स्टाइल बेहद शानदार रहा है जिसे आप भी किसी मौके के लिए ट्राई कर सकती है ।

Related News