Recipe: भाई दूज पर भाई को खिलाएं अपने हाथों का बना यह स्वादिष्ट मूंगफली का हलवा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो दिवाली के बाद भाई दूज पर्व आता है जिसमें बहन अपने भाई को खाना खिलाती है। लगभग सभी बहने यही चाहती है कि वह अपने भाई को स्वादिष्ट और लजीज खाना बना कर खिलाया। आज हम आपको मूंगफली का हलवा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इस भाईदूज पर स्वादिष्ट और लजीज मूंगफली का हलवा बनाकर अपने भाई को खिला सकती है। मूंगफली का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप मूंगफली के दानों को पीस कर एक पैन में घी गर्म करके इन्हें भून लें। अब आप इसमें दूध डालकर हिलाते हुए उबलने दें। इसके बाद इसमें चीनी डालकर करीब 3 मिनट तक पकाकर इसके बादाम और इलायची डालकर अच्छी तरह मिलाकर गैस बंद कर दे। लो दोस्तों तैयार है स्वादिष्ट मूंगफली का हलवा। अब आप इसे सूखे मेवो से गार्निश करके गर्मागर्म परोसें।