अमेरिका के रहने वाली इस लड़की के हैं 2 प्राइवेट पार्ट और गर्भाशय, बताया- कितना मुश्किल है जीना
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में रहने वाली लड़की के दो प्रजनन प्रणालीहोने की बात सामने आई है, इस कारण उसके पास दो योनियां दो गर्भाशय और 2 गर्भाशय ग्रीवा हैं, 20 साल की इस लड़की ने अब इस दुर्लभ शारीरिक स्थिति की वजह से जीवन में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया है।
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया की रहने वाली 20 वर्षीय पैग डीएंजेलो को दो प्रजनन प्रणाली की वजह से पैग डीएंजेलो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, डीएंजेलो को दो माहवारी भी होती है।
रिपोर्ट के अनुसार, पैग डीएंजेलो एक ही समय में अपने दोनों गर्भाशय में गर्भवती हो सकती है, क्योंकि उसकी दोनों प्रजनन प्रणालियां सही से काम करती हैं। अब आप सोच सकते इस तरहके शरीर के साथ इस लड़की का जीना कितना है मुश्किल।