बेहद खूबसूरत है एक्ट्रेस Kalki Koechlin की ये ड्रेस, जिन पर आपका दिल आ जायेगा
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड में तो फैशन सिलसिला चलता ही रहता है। हाल ही में 20वें मुंबई अकादमी ऑफ मूविंग इमेज का आयोजन हुआ इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस क्ल्कि कोचलिन गोल्डन ड्रेस में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। इस ड्रेस को अबू जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया था। ड्रेस की खूबसूरती ने उनके चेहरे की रौनक को दुगुनी कर दी।
यह गोल्डन ड्रेस साड़ी कि तरह दिख रही थी। यह ड्रेस की जितनी भी तारीफ कि जाए कम है। इस ड्रेस के साथ कल्कि ने गोल्डन ज्वेलरी पहना था जिसे दर्शन दावे ने डिजाइन किया था।
उसके बाद एम्पोरियो अरमानी की ब्लू कलर के पैंट-शर्ट में वह काफी ग्लैमरस लग रहीं थी। इस ड्रेस के साथ कल्कि ने सिमरी कलर का स्रग पहना था साथ ही पिंक कलर का बेल्ट जो ड्रेस के साथ काफी मैच कर रहा था।