साड़ी के लिए बहुत ही खूबसूरत है ब्लाउज का ये डिजाइन, देखिए
स्टाइलिश ब्लाउज के बिना कोई साड़ी या लहंगा कितना भी गॉर्जियस क्यों ना हो फीका रह जाता है। अगर आपका साड़ी सिंपल है तो आप इस तरह के ब्लाउज वियर कर आपने सिंपल साड़ी लुक को ग्लैमरस बना सकते है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ शानदार और नए डिजाइन के ब्लाउज के कलेक्शन आइए देखते हैं।
ब्लाउज का डिजाइन इतना एडरेबल है, कि हर साड़ी और उसका किसी भी प्रकार का डिजाइन इसकी खूबसूरती में जच जाएगा। इस तरह के नेट वाली ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाकरके पहन सकते है।
शादी समारोह में औरतें अपनी साड़ियों व लहंगों के साथ सबसे अट्रैक्टिव ब्लाउज डिजाइन की तलाश करती रहती है, इसलिए ये खास डिजाइन वाले ब्लाउज हैं, जो आपके लुक को ग्लैमरस बना देगी।
आप साड़ी के मैचिंग कलर का इस्तेमाल कर सकती है या कंट्रास्ट कलर का भी ब्लाउज बनवा सकती है। लाइट कलर की साड़ी के साथ डार्क कलर का ब्लाउज पहनेंगी तो लुक एकदम डिफरेंट लगेगा।