Pomegranate and honey face pack: हर स्किन टाइप के लोगों के लिए फायदेमंद है अनार और शहद का यह देसी फेसपैक, आता है निखार
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो अनार और शहद का सेवन हमारे लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। दोस्तो आपको बता दे कि अनार ओर शहद का सेवन करने से हमें कई फायदे मिलते है। दोस्तो आप इन दोनो का खाने के अलावा फेसपैक के रूप में भी उपयोग में ला सकते है। दोस्तों आज हम आपको अनार और शहद के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप घर पर आसानी से अनार और शहद का फेस पैक चेहरे पर लगाकर चमकता हुआ निखार पा सकते हैं वह भी बहुत कम खर्चे पर। दोस्तों ग्लोइंग फेस पाने के लिए आप अनार के बीजों से एक पेस्ट तैयार कर लें और इसमें शहद मिलाकर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सुखने के बाद गुनगुने पानी से फेस धो लें। दोस्तों सप्ताह में दो बार इस देसी फेस पैक का उपयोग करने पर आपका चेहरा निखर जाएगा।