लाइफस्टाइल डेस्क। दुनिया भर में कई देश है जो अपनी विशेष खूबियों के लिए पूरी दुनिया में चर्चित रहते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया में नदियों का देश कहा जाता है। दोस्तों यह देश भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी देश भी है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बांग्लादेश को ही 'नदियों का देश' कहा जाता है। बांग्लादेश, दक्षिण जम्बूद्वीप में स्थित है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जमुना नदी, धालेश्वरी नदी, तीस्ता नदी, धरला नदी, फेनी नदी, पद्मा नदी, मेघना नदी, सूरमा नदी और बुरीगंगा नदी बांग्लादेश की मुख्य नदियां है। यही कारण है कि ये “नदियों का देश” कहलाता है। गौरतलब है कि बांग्लादेश से होकर कई नदियां गुजरती है।

Related News