Rochak: इस कुर्सी को कहा जाता है डेथ चेयर, बैठने वाले शख्स की चली जाती है जान
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में कई ऐसी अनोखी चीजें हैं जो अपनी अजीबोगरीब और खास खूबियो के लिए जानी जाती है। आज हम आपको एक ऐसी ही चेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पूरी दुनिया में डेथ चेयर के नाम से भी जाना जाता है। जी हां दोस्तों इस चेयर पर बैठने वाले कई लोगों की जान जा चुकी है, जिसके कारण इसे डेथ चेयर का नाम दिया गया है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह चेयर इस समय फिलेडेल्फिया के एक म्यूजियम में रखी गई है, जिसे जमीन से कई फीट ऊपर लटकाया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो। दोस्तों ऐसा कहा जाता है इस चेयर के मालिक थॉमस बस्बी की आत्मा इस चेयर के हमेशा साथ रहती है जिसके कारण इस चेयर पर जो भी शख्स बैठा उसकी मौत हो गई।