Rochak: कनाडा के इस शख्स को कहा जाता है मार्वल सुपरफैन, शरीर पर बनवा रखे हैं कॉमिक कैरेक्टर के 31 टैटू
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों सुपर हुमन पर बनी फिल्में देखना दुनिया के लगभग सभी लोगों को काफी पसंद है। कई लोग कॉमिक कैरेक्टर और सुपर वुमंस के फैन भी हो जाते हैं जिसके कारण वह उनसे संबंधित चीजों को भी इकट्ठा करना लगते हैं। आज हम आपको कनाडा के रहने वाले एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे मार्वल सुपर फैन भी कहा जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कनाडा के रहने वाले 36 साल के Rick Scolamiero नामक शख्स को कॉमिक कैरेक्टर इतने ज्यादा पसंद है कि उन्होंने इसकी दीवानगी में अपने शरीर पर अलग-अलग तरह के 31 कॉमिक कैरेक्टर के टैटू गुदवा लिए हैं, जिनके कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है।हम आपको बता दें कि इनके शरीर पर कैप्टन अमेरिका, लोकी और थॉर सहित कई कॉमिक कैरेक्टर के टैटू बने हुए हैं।