स्वरा भास्कर की ये ब्लैक साड़ी कर देगी आपको दीवाना, जल्दी देखे तस्वीरें
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का ड्र्रेसिंग स्टाईल बहुत ही डिफरेंट और आकर्षक होता है। इवेंट हो या फंक्शन स्वरा भास्कर हमेशा वेस्टर्न लुक में नज़र आती है। लेकिन इस बार जब उनका साड़ी लुक बहुत ही यूनिक और परफेक्ट लगा। अगर दिवाली में परफेट दिखना चाहती है तो स्वरा का ये लुक एकदम परफेक्ट रहेगा।
अपने ट्रेडि़शनल और वेस्टर्न से हमेंशा ही टॉकिग पॉइट का हिस्सा रहने वाली इस अभिनेत्री ने वाकई में हमें काफी प्रभावित किया। ब्लैक और गोल्डन कलर के साड़ी पैटर्न में स्वरा काफी हॉट लग रहीं थी।
अगर आपका ब्लैक कलर फेवरेट है तो इस फेस्टिवल सीजन स्वरा भास्कर की ये साड़ी आपको देगी बिल्कुल डिफरेंट लुक। और आप इस तरह की साड़ी में बिल्कुल अपना मेकअप लुक सिंपल और लाइट रखे।