बेहद शानदार है पार्टी के लिए जाह्नवी कपूर का ये खूबसूरत ड्रेसिंग स्टाइल
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के हर सीजन में किसी न किसी के साथ जरुर नजर आते है। इन दिनों जाह्नवी कपूर करण जौहर फेमस चैट शो 'कॉफी विद करण'' को लेकर खासा सुर्खियों में है। वह पहली बार किसी चैट शो में नजर आएंगी और यह मौका काफी खास होने वाला है क्योंकि इस शो में वह अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ शामिल होंगी। इस चैट शो से जुड़े कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शो के दौरान जाह्नवी पिंक लैस ड्रेस पहनकर एंट्री लेंगी। इस ड्रेस में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। इस ड्रेस की बात करें तो यह ड्रेस बेहद खूबसूरत है। इस ड्रेस को तान्या गावरी ने डिजाइन किया था।
इस ड्रेस की खासियत ये है कि यह ड्रेस लैस की बानी हुई है और इस ड्रेस का कलर भी बहुत प्यारा है। इस खास मौके में अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के पैंट कोट में नजर आएं। उन्होंने TomFord ब्राड के कोट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने सांप के आकार का ब्रूच लगाया हुआ था।