लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बढ़ते पोलूशन और लगातार धूम्रपान करने के कारण धीरे-धीरे दमा के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। दोस्तों बारिश के मौसम में दमा की समस्या ज्यादा परेशान करने लगती है। आज हम आपको दमा रोग में फायदा पाने का एक आयुर्वेदिक नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसका निरंतर उपयोग करने पर दमा रोग में राहत मिलेगी। आयुर्वेद के अनुसार एक पका केला छिलके सहित सेंककर इसका छिलका उतारकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। अब केलो के टुकड़ों पर करीब 15 काली मिर्च पीसकर बुरक दें व गरम-गरम ही दमा रोगी को खिलाएं। दोस्तों निरंतर इस नुस्खे का उपयोग करने पर दमा रोग में फायदा मिलता है।

Related News