भारत में कई ऐसे बीच हैं, जो सिर्फ अपनी ब्यूटी के लिए जाने जाते हैं,भारत में समुद्र किनारे कई ऐसे बीच भी हैं, जो वाइट सैंड यानी सफेद रेत वाले माने जाते हैं, जो अपनी नेचुरल ब्यूटी से किसी का भी मन मोह लेते हैं समुद्र के पार एक अलग ही दुनिया नजर आती है, लेकिन इसके किनारे का नजारा भी बेहद शानदार होता है

आइये हम यहां आपको कुछ ऐसे सफेद रेत वाले बीच की तस्वीरों दिखाते हैं, जिनकी खूबसूरती देखकर आप भी यहां जाने का मन बना लेंगे, आइये देखिये

गणपति पुले: ये बीच महाराष्ट्र में मौजूद है, जिसे गणपति पुले शहर के रूप में भी जाना जाता है,इस बीच का संबंध भगवान गणेश से माना जाता है और गणपति विसर्जन के लिए यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, सफेद रेत से घिरा ये बीच किसी नेचुरल ब्यूटी से कम नहीं हैं

वरकला बीच, केरल: ये बीच केरल के जिले तिरुवंनंतपुरम में मौजूद है, सफेद रेत के लिए मशहूर इस बीच पर आपको आयुर्वेदिक तरीके से की जाने वाली मसाज की फैसिलिटी भी देखने को मिलती है इसकी नेचुरल ब्यूटी टूरिस्ट को यहां फिर आने के लिए मजबूर करती हैं

पालोलेम बीच: भारत के खूबसूरत बीच में शामिल ये जगह साउथ गोवा के कैनाकोना पर स्थित है,अगर आप बीच पर भीड़ पसंद नहीं करते हैं और शांत माहौल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है

Related News