Rochak: लग्जरी लाइफस्टाइल जीता हैं यह 9 साल का बच्चा, प्राइवेट जेट का है मालिक
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अरबपति बनने के लिए कई सालों की मेहनत लगती है जिसके बाद भी कुछ मात्र लोग ही है जो अरबपति बनते हैं, जिसके लिए उनकी सारी उम्र भी गुजर जाती है। आज हम आपको एक ऐसे 9 साल के बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी छोटी उम्र में ही अरबपति बन चुका है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें नाइजीरिया के लागोस के रहने वाले मोफ़ा जूनियर को अफ्रीका का सबसे अमीर बच्चा माना जाता है, जिसके पास ब्रांडेड कपड़े, घड़ियां, जूते और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। बता दे कि मोफ़ा जूनियर के पिता नाइजीरियाई इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा हैं। आपको जानकर हैरानी होगी इस छोटे बच्चे के पास अपना खुद का एक प्राइवेट जेट भी है।