इन दिनों बस एक ही चर्चा ने खुशियां बटोरी है, महज 2 फीट और 3 इंच का एक शख्स शादी करने के लिए परेशान है। वो इसके लिए सीएम रह चुके अखिलेश यादव तक गुहार लगा चुका है। लेकिन, उसकी मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसकी खबर मीडिया में आने पर उसके बाद अब दर्जनों लड़कियों के शादी के लिए फोन आ रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी उसे मिलने के लिए मुंबई बुलाया है। जिसकी खबर लगने पर 28 साल के ​​​​अजीम मंसूरी की खुशी का ठिकाना नहीं है।


अजीम मंसूरी की उम्र 28 है और उनकी लंबाई मात्र दो फुट तीन इंच है। पांचवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले जनरल स्‍टोर की दुकान चलाते हैं।

अजीम ने पिछले साल लखनऊ में पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। शामली में 2.03 फीट का युवक अजीम मंसूरी कोतवाली में अपनी शादी की गुहार लेकर पुहंचा था। इससे पहले यह युवक एसडीएम से लेकर सीएम तक से शादी कराने की गुहार लगा चुका था। अजीम के परिवार वालों की माने तो मीडिया में खबर चलने के बाद मोहम्मद अजीम मंसूरी की शादी के लिए रिश्ते आने शुरू हो गए हैं।

Related News