Hair Care Tips: बरसात के मौसम में बालों में होने वाली जुओं से राहत पाने के लिए अपनाए ये आसान उपाय !
इंटरनेट डेस्क. बरसात का मौसम गर्मी से राहत दिलाने के साथ-साथ हमारे बालों से जुड़ी कई समस्याएं साथ लेकर आता है। बरसात के मौसम में लगातार धीरे-धीरे हल्की बारिश होती रहती है। जिसके कारण हमारा मन काफी खुश रहता है क्योंकि मौसम बहुत सुहावना हो जाता है लेकिन इसी दौरान यह मौसम हमारे बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है क्योंकि इस मौसम में हमारे बालों में होने वाली जुएं की समस्या बढ़ जाती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इस समस्या से राहत पाने के लिए आप यह घरेलू उपाय अपना सकते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में -
* नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल :
अगर आपके सिर में भी जुए की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और यह समस्या खत्म नहीं हो रही है तो आप इस से राहत पाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि नीम की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप पानी में नीम की पत्तियों को डालकर इसे अच्छी तरह उबालें फिर इस पानी को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
* बालों में होने वाली जुओं की समस्या से राहत पाने के लिए प्याज का करें इस्तेमाल :
प्याज को हमारे भोजन का अहम हिस्सा माना जाता है क्योंकि इसके बिना किसी भी सब्जी को तैयार करना मुश्किल होता है। बालों में होने वाली जुओं की समस्या है राहत पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। प्याज में पाए जाने वाले यह गुण आपके सिर में होने वाली जुओं को मारने में कारगर होते हैं। इसके लिए आप आप दो बड़े प्याज लेकर उनको मिक्सी में पीसकर उनका रस निकाल ले इसके बाद उस शख्स को अपनी बालों की जड़ों में लगाएं ऐसा करने से आपके बालों में कभी भी जुओं की समस्या नहीं होगी।
* तुलसी की पत्तियों का करें इस्तेमाल :
आप बालों में होने वाली जुओं की समस्या से राहत पाने के लिए तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तुलसी की पत्तियों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं। तुलसी के पेड़ की पत्तियों में जुओं को मारने की क्षमता भी होती है। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से पीसकर उसका पेस्ट तैयार करें और उस पोस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिलने लगेगा ।