बेहद काम की होती है सामानो के साथ निकलने वाली ये सफेद पुड़ियां, जानिए इसके बारे में
बहुत बार ऐसा होता है कि अगर आप कोई सामान खरीदकर लती है तो आपने देखा होगा कि कपड़े हो या पानी की बोतल उसमे से अक्सर एक छोटी-सी सफेद पुड़िया दिखाई देती है। इस पैकेट पर लिखा होता है “DO NOT EAT”। पैकेट को देखकर हम ये लगता यह की ये हमरे काम की नहीं है तो हम इसे फेक देते है लेकिन अब ऐसा करने की जरुरत नहीं है क्यूकि ते पैकेट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जानिए कैसे।
इस पैकेट में सिलिका जेल होते है महत्वपूर्ण कागजात या दस्तावेज को सीलन या नमी से बचाने हेतु आप इसे सिलिका जेल के साथ सुरक्षित रख सकते हैं।लोहे या फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों को जंग से बचाने हेतु भी आप सिलिका जेल का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसे में आपको इन सामनों के साथ इसके पैकेट को रखना होगा।
अगर आपका मोबाइल पानी में गिर जाता है, ऐसे में अपने मोबाइल की बैटरी को शीघ्र निकाल लेवे तथा उसे पोछकर एक पैकेट में सिलिका संग रख देवे। इससे आपकी फोन की बैटरी की नमी चली जाएगी।