सास-बहू के झगड़े को प्यार में बदल देगा ये वास्तु टिप्स
आजकल की मॉडर्न सास और बहू के बीच में पटरी खाना बहुत मुश्किल है। आजा के समय में सास और बहू के बीच ताल मेल खाना बहुत मुश्किल है। बहुत बार ऐसा होता है कि रिश्ते में आई इस उलझन को समझना बहुत कठिन है। सबकुछ सही रहते हुए भी हर दिन परेशानी बढ़ती रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आइए इस रिश्ते में आ गई कड़वाहट को खत्म करने का उपाय बताते है।
जिस घर में गायत्री मंत्र का जाप होता है, वहा सास-बहू का रिश्ता बहुत ही संयमित और मधुर होता है। अगर मंत्र जाप नहीं कर सकते तो मंत्र को सुनें।
अगर आपकी सास या बहू से पटरी नहीं खाती तो आप जब भी रोटी बनाएं, पहली रोटी कुत्ते के नाम से बना कर उसे खिलाएं।
अगर सास-बहू में होने वाली अनबन दिन रात बढ़ती जा रही है तो शनिवार को पीपल के पेड़ में जल देना शुरू कर दें।
जिस घर में सास-बहू की लड़ाई बहुत होती है उस घर में दोनों की साथ में फोटो लें और उसको फ्रेम करवा कर घर के उत्तर पूर्व कोने में लगा दें।